करियर

होम/

करियर

करियर

युवा स्व-रोजगार योजना

कृषि व पशुपालन में युवा स्व-रोजगार योजना के अन्तर्गत युवाओं को स्वयं के उद्योग-व्यवसाय शुरू करने और सूक्ष्म और लघु उद्यमों को विकसित करने के लिए स्वरोजगार प्रसिक्षण की योजना चलायी गयी है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़वा देना है जिसमे युंवो को प्रसिक्षण के उपरान्त उनके क्षेत्र में या रोजगार मिले या वो स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सके जिस से खुद का और देश का विकास हो। आप प्रशिक्षण में दिए गए कृषि व दुग्ध उत्पादन में किन्ही एक अथवा अतिरिक्त प्रोजेक्ट को लगवाकर उत्पादन कर सकते है और उसकी बिक्री स्वय अथवा हमारी सहयता से कर सकते है जिसमे प्रशिक्षण व प्रोजेक्ट लगवाने की जिम्मेदारी हमारी होगी ।
रोजगार

आप कृषि व पशुपालन के क्षेत्र में हमारी इकाई द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार भी बढ़ा सकते है जिसमे एजेंसी व डीलरशीप का प्रावधान है।

 

आवेदन पत्र